कपिल के जिगरी दोस्त की होगी वापसी, कॉमेडी शो में फिर दिखेगा 'चंदू चायवाला' का जलवा?

22 Mar 2024

Credit: Instagram

द कपिल शर्मा शो ने सिर्फ कपिल शर्मा को ही लोकप्रिय नहीं बनाया है, बल्कि उनके अलावा कई चेहरों को काम और पहचान भी दी है.

चंदन प्रभाकर शो में आएंगे वापस? 

इन्हीं कलाकारों में से एक कपिल के बेस्ट फ्रेंड चंदन प्रभाकर उर्फ ​​चंदू चायवाला भी हैं.

चंदन प्रभाकर ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में कपिल के साथ टेलीविजन की दुनिया में दस्तक दी थी. शो के विनर कपिल शर्मा थे और चंदन रनरअप.

चंदन ने शो नहीं जीता, लेकिन द कपिल शर्मा शो में 'चंदू चायवाला' बन कर हर किसी का दिल जीत लिया. 5 सालों तक कपिल के शो से जुड़े रहने के बाद पिछले सीजन उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया. 

'द कपिल शर्मा शो' के पांचवे सीजन में चंदन को ना देखकर कई फैंस का दिल टूट गया. ये भी कयास लगाये जा रहे थे कि उनके और कपिल के बीच अनबन हो गई है.

पर टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में चंदन ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था कि 'मैं बीते पांच सालों से द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हूं.'

'पर समय की कमी होने की वजह से मैंने 'द कपिल शर्मा शो' से ब्रेक लेने का फैसला किया है.'  2024 में कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ वापस लौट रहे हैं.

 उन्हें शो के प्रीमियर पर कपिल के साथ देखा गया था. 

रिपोर्ट्स हैं कि इस सीजन कपिल एक बार फिर अपने दोस्त चंदन के साथ धमाल मचाने को रेडी हैं. चर्चा है कि चंदन शो में एंट्री लेकर फैंस को सप्राइज कर सकते हैं. 

फैंस भी टेलीविजन पर कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर की मस्ती देखने के लिए एक्साइटेड हैं. देखते हैं कि कपिल शर्मा शो में 'चंदू चायवाला' इस बार क्या जलवा दिखाते हैं.