मशहूर एक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप, धोखे से लिया तलाक! 'पत्नी' बोली- मुझे कमरे में बंद...

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर सिजेन खान को शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु का रोल कर फेम मिला. अब पर्सनल लाइफ की वजह से एक्टर विवादों में हैं.

मुश्किल में फंसे सिजेन खान

सिजेन पर उनकी पत्नी आयशा पिरानी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. उनका दावा है सिजेन हमेशा अब्यूसिव रहे हैं. वो उन्हें कमरे में लॉक करते थे.

आयशा के मुताबिक, वो और सिजेन मुस्लिम लॉ के अनुसार अभी भी शादीशुदा हैं. वो यूएस में रहती हैं, उन्होंने 7 जून को सिजेन के खिलाफ केस किया है.

आयशा का दावा है सिजेन और उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें गंदे वॉयस मैसेजेस भेजते हैं और टॉर्चर करते हैं. आयशा ने ये मैसेज पुलिस को भी सेंड किए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आयशा ने कहा- मेरे बच्चे मेरे संग हुई मारपीट के गवाह हैं. सिजेन मुझे रूम में बंद कर देता था. Skype पर दूसरी लड़कियों संग फ्लर्ट करता था.

मुझे लगता है वो केसोनोवा है. वो मुझे कहता था- मैंने तुमसे शादी की है, अपनी जान नहीं दी है. वो हमेशा अब्यूसिव रहता था. अगर मैं कुछ भूल जाती तो भद्दी बातें बोलता था.

मेरा अभी भी सिजेन के साथ निकाह है. चाहे उसने धोखे से तलाक लिया हो. मैं लीगल तलाक चाहती हूं. मैं भी मूव ऑन होना चाहती हूं. 

आयशा का दावा है सिजेन ने उनसे यूएस का ग्रीन कार्ड पाने के लिए शादी की थी. उन्होंने सिजेन पर जो भी पैसे खर्च किए वो रकम आयशा ने वापस मांगी है.

आयशा सिजेन को अपना पति बताती हैं, मगर 2021 में सिजेन ने आयशा संग शादी की बात को नकारा था. उन्होंने आयशा को ओब्सेसिव फैन कहा था. 

पिछले साल सिजेन ने गर्लफ्रेंड अफसीन संग वेडिंग प्लान्स पर बात की थी. वो दोनों पिछले 3 साल से साथ हैं.