11 April, 2023 Photos: Instagram

बाप-बेटे से जोड़ा फेमस एक्ट्रेस का नाम, पोस्ट पर भड़कीं, लिखा- आपको इलाज की जरूरत

सेलिना को आया गुस्सा?

शोबिज इंडस्ट्री से दूर मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहीं सेलिना जेटली का पारा हाई हुआ है. उनके बारे में ट्वीट कर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. 

खुद को मूवी क्रिटिक बताने वाले एक शख्स उमैर संधू ने एक्ट्रेस को लेकर ये ट्वीट किया है. जिसमें उनके अफेयर्स का जिक्र है.

वायरल ट्वीट में लिखा है- सेलिना जेटली बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस हैं जो पिता फिरोज खान और बेटे फरदीन खान, दोनों के साथ कई बार सोई हैं. इस ट्वीट पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

सेलिना लिखती हैं- डियर मिस्टर संधू उम्मीद है इस पोस्ट ने आपके मर्द बनने की जरूरत को पूरा किया होगा. अपनी नपुंसकता का इलाज करा पाने की उम्मीद दी होगी.

''आपके पास इस समस्या को ठीक करने के और भी तरीके हैं. जैसे डॉक्टर के पास जाना, आपको इसे ट्राई करना चाहिए.'' एक्ट्रेस ने ट्विटर से उमैर के खिलाफ एक्शन की मांग की है. 

सेलिना ने जिस तरह से उमैर संधू को लताड़ लगाई है उसकी लोगों ने तारीफ की है. यूजर्स ने उमैर को महिलाओं की इज्जत करने का पाठ पढ़ाया है.

उमैर खुद को ओवरसीज सेंसर बोर्ड का मेंबर बताते हैं. वे मोस्ट कंट्रोवर्सियल नंबर 1 साउथ एशियन फिल्म क्रिटिक, बॉलीवुड एडल्ट गॉसिप जर्नलिस्ट होने का दावा करते हैं.

कौन है उमैर संधू?

इससे पहले भी उमैर ने बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं. जिनमें से एक रणवीर-दीपिका के तलाक की खबर है.

फिल्म Janasheen से सेलिना ने एक्टिंग डेब्यू किया था. वे नो एंट्री, जिंदा, अपना सपना मनी मनी, गोलमाल रिटर्न्स, जवानी दीवानी, थैंक्यू में दिखी हैं. उनका फिल्मी करियर नहीं चला.

कहां हैं सेलिना जेटली?

वे पिछली बार शॉर्ट फिल्म सीजन्स ग्रीटिंग्स में दिखी थीं. उनकी ऑस्ट्रेलियन एंटरप्रन्योर से शादी हुई है. वे विदेश में फैमिली संग सेटल हैं.