1971 की जंग में शामिल थे सेलिना जेटली के पिता, सिर्फ 21 की उम्र में लड़ी थी लड़ाई

13 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली काफी समय से लाइमलाइट की दुनिया से दूर हैं. वो अब फिल्में छोड़कर ऑस्ट्रिया में अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं.

सेलिना जेटली के सैनिक पिता

मगर इस बीच वो अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर लगातार कनेक्टेड रहती हैं. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सेलिना ने भी अपना दुख शेयर किया था. उन्होंने भारतीय सेना को काफी सपोर्ट किया था.

हाल ही में सेलिना ने न्यूज 18 संग खास बातचीत में भारत-पाक तनाव पर बात करते हुए बताया कि उनके दिवंगत पिता भी 1971 की जंग के दौरान भारतीय सेना में शामिल थे. तब उनके पिता की उम्र सिर्फ 21 साल थी.

सेलिना ने कहा, 'मेरे पिता की उम्र 21 साल थी जब वो 1971 की जंग में शामिल थे. वो भदूरिया की जंग के दौरान काफी बुरी तरह घायल हुए थे जिसमें उनके शरीर पर कई जगह गोलियां भी लगी थीं.'

'इसके बावजूद उन्होंने देश की सेवा पूरे गर्व और ईमानदारी से की, जिसमें उन्होंने खास 16 कुमाऊं रेजिमेंट की कमान भी संभाली.' सेलिना आगे बताती हैं कि उनके पिता एक बार बम धमाके के कारण अपनी सुनने की क्षमता भी खो बैठे थे.

एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं 80 के दशक में बतौर एक आर्मी ऑफिसर की बेटी और पोती पैदा हुई. मुझे बड़े होते हुए इस बात का एहसास था कि मेरे पिता का हर गुडबाय आखिरी साबित हो सकता है.'

'मैंने देखा है कि वर्दी वाली लाइफ ने मेरे पिता और दादा पर इमोशनली और मेंटली कितना बुरा असर डाला. मेरे पिता 41 की उम्र में एक बॉम्ब फटने के कारण अपने सुनने की शक्तियां खो चुके थे.'

'लेकिन तब भी देश के लिए उनकी वफादारी कभी कम नहीं हुई. इतनी मुश्किलों के बावजूद, हमारी परवरिश एक आर्मी परिवार की तरह फ्लेक्सिबलिटी के साथ हुई.'