3 बच्चों की मां है एक्ट्रेस, चौथा बच्चा खोने पर छलका दर्द, बोलीं- मुश्किल वक्त था

20 जुलाई 2023

Photos: Instagram

सेलिना जेटली शोबिज से दूर फैमिली संग लाइफ बिता रही हैं. वो 4 बच्चों की मां थीं, लेकिन अपने एक बच्चे को पैदा होने के बाद खो चुकी हैं.

सेलिना का छलका दर्द

5 साल पहले हुई ये घटना उन्हें आज भी परेशान करती हैं. सेकंड ट्विन प्रेग्नेंसी में हुए इस हादसे पर सेलिना ने इमोशनल नोट लिखा है.

एक्ट्रेस 5 साल बाद बेटे को खोने के गम पर बात करने की हिम्मत जुटा पाई हैं. उनके मुताबिक वो फेज कपल के लिए काफी मुश्किलों भरा था.

उन्होंने बताया कि उनके बेटे की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई थी. कपल ने ऐसे बच्चों को सर्वाइवर माना है. ऐसे बच्चे दुआओं और ह्मयूमन स्प्रिट से लड़ने की ताकत दिखाते हैं

वो कहती है- प्री-मेच्योर बेबीज सर्वाइव करते हैं. पूरी तरह से नॉर्मल और हेल्दी लाइफ जीते हैं. उनकी सेकंड ट्विन प्रेग्नेंसी का अनुभव खट्टा मीठा रहा था. दिल की बीमारी के कारण उनके बेटे शमशेर की मौत हो गई थी.

वो लिखती हैं- पीटर और मेरे लिए काफी मुश्किल था. लेकिन इस तस्वीर में हम मुस्कुरा रहे हैं ताकि हम अपने बेटे आर्थर के साथ मैमोरी बना सके. वो 3 महीने NICU में रहा था. 

पोस्ट में सेलिना ने बताया कैसे NICU में गाना गाकर आप अपने बच्चे से बॉन्ड बना सकते हो, ये बात अलग है आप बच्चे को पकड़ नहीं सकते. 

शमशेर के निधन के बाद वो और पीटर दूसरे बेटे आर्थर को लेकर काफी डर गए थे. कपल काफी दुखी, उदास, नर्वस, गिल्ट, गुस्सा महसूस  करता था.

सेलिना ने न्यूबॉर्न बेबी आर्थर संग फोटो शेयर की है. एक फोटो में बेबी NICU में नजर आता है. तीसरी फोटो में वो पति और तीनों बच्चों संग दिखती हैं.

सेलिना ने ऑस्ट्रेलियन एंटरप्रेन्योर पीटर हाग से शादी की है. 2012 में वो जुड़वा बेटों की मां बनीं. 2017 में उन्होंने फिर जुड़वा बेटों को जन्म दिया. लेकिन इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी.

सेलिना ने Janasheen फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद वो कई मूवीज में दिखीं. पर सक्सेसफुल नहीं हो पाईं.  2020 में वो शॉर्ट फिल्म सीजन्स ग्रीटिंग्स में दिखीं और तबसे स्क्रीन पर नहीं दिखीं.