सालों से पर्दे से दूर सेलिना जेटली, इंडस्ट्री की खोली पोल, बोलीं- 39 साल की एक्ट्रेस को...

9 May 2025

Credit: Celina Jaitly

काफी सालों से सेलिना जेटली पर्दे से गायब हैं. शादी के बाद सेलिना ने विदेश में घर बसा लिया था. उसके बाद से वो इंडिया नहीं आई हैं. 

सेलिना का फूटा गुस्सा

हाल ही में एक पोस्ट में सेलिना ने फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोली. उन्होंने बताया कि किस तरह इंडस्ट्री में उम्र को लेकर ताने मारे जाते हैं. 

सेलिना ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इसके साथ उन्होंने लिखा था- वो लोग कहते हैं कि 39 के बाद इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ढलने लग जाती है. 

मुझे कहा गया कि तुम भले ही चेहरे से 27 की लगती हों, लेकिन डिजिट्स मैटर करती हैं. तो मैं उन्हें अब जवाब देना चाहती हूं. डिजिट्स को देखिए, क्योंकि वो बहुत अच्छी होती हैं.

इंस्टाग्राम पर मेरी कुछ रील्स पर उन लोगों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी ज्यादा व्यूज हैं. 30 मिलियन व्यूज तक मेरी रील्स पर गए हुए हैं. 

मैं सभी पुरुष और महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आपको आपकी उम्र साइडलाइन कभी नहीं करती है. मैं मां बनी हूं तो उसने मेरी जर्नी रोकी नहीं, बल्कि मुझे एम्पावर किया है.