लिवर की बीमारी से टूटी थी एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी में बच्चों की जान को हुआ खतरा, बयां किया दर्द

21 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान हुई रेयर बीमारी को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें Cholestasis हुआ था.

सेलिना ने बयां किया दर्द

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के टाइटल में लिखा- एक खुजली जो मेरे बच्चों को मुझसे छीन सकती थी. Cholestasis के साथ मेरी लड़ाई.

पोस्ट में सेलिना ने बताया कि वो एक रेयर जेनेटिक बीमारी के साथ पैदा हुई थी, जिसकी वजह से वो हाइपरओव्यूलेट करती हैं. इसकी वजह से उन्हें दो बार ट्विन प्रेग्नेंसी हुई.

सेलिना के मुताबिक, उनकी दोनों प्रेग्नेंसी बहुत मुश्किल थीं. इस दौरान उन्हें डायबिटीज, SPD और Cholestasis जैसी दिक्कतें हो गई थीं. इसकी वजह से वो पूरी तरह टूट गई थीं.

Cholestasis से पीड़ित होने पर उन्हें हाथ-पैर में खुजली, रातों की नींद उड़ना और बच्चों की सेफ्टी की चिंता, सबकुछ हुआ था. एक्ट्रेस ने कहा ये सिर्फ खुजली की दिक्कत नहीं बल्कि आपके लिवर की तरफ से वॉर्निंग है. 

सेलिना जेटली ने बताया कि उनकी मां और पर नानी दोनों ही रेयर जेनेटिक बीमारी से जूझी थीं, जिसकी वजह से उन्हें भी ट्विन प्रेग्नेंसी हुई. पर नानी की जान ट्विन प्रेग्नेंसी में दिक्कत के चलते गई थी.

वहीं उनकी मां ने अपने जुड़वा बच्चों को प्रेग्नेंसी के दौरान गिरने से खो दिया था. एक्ट्रेस ने Cholestasis में बच्चों और मां दोनों का ख्याल कैसे रखा जाए, ये भी बताया है.