30 MARCH 2024
Credit: Instagram
शोबिज इंडस्ट्री में पहचान बनाना मुश्किल है. अच्छा काम पाना उससे भी ज्यादा मुश्किल. तभी तो कई स्टार्स सरेआम काम मांगने से परहेज नहीं करते.
टैलेंटेड होने के बावजूद कईयों को मनचाहा काम नहीं मिलता. ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने सोशल मीडिया या इंटरव्यू में आकर अपने लिए काम मांगा हो.
हाल ही में विरासत फेम पूजा बत्रा ने काम ना मिलने पर दुख जताया. वो कमबैक करना चाहती हैं लेकिन कोई उन्हें कास्ट नहीं कर रहा है.
अनुपम खेर के पास आज फिल्मों की कमी नहीं है. लेकिन एक वक्त उन्हें सोशल मीडिया पर काम मांगना पड़ा था.
सोशल मीडिया के जरिए काम मांगने का ये ट्रेंड शायद नीना गुप्ता से ही शुरू हुआ था. उन्होंने पोस्ट लिख मेकर्स से कास्ट करने की रिक्वेस्ट की थी.
नफीसा अली को भी काम की तलाश में सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा था. उन्होंने फिल्मों में अच्छे रोल्स मांगे थे.
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर को भी एक वक्त काम मिलना मुश्किल हो गया था. तब उन्होंने पोस्ट कर लिखा- काम की जरूरत है. मुस्कुरा भी सकता हूं.
दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद सोशल मीडिया पर काम मांगा था. उन्होंने अनुराग कश्यप संग काम करने की गुहार लगाई थी.