TRP का जुगाड़! इन सेलेब्स ने हारने के बाद रियलिटी शो में फिर मारी एंट्री

21 March 2024

Credit: Instagram

खतरों के खिलाड़ी 14 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अटकलें हैं शो का नया सीजन जून से टेलीकास्ट होगा.

KKK14 में आएंगे फैजल?

कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने की अटकलें भी शुरू हो गई हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, फैजल खान को मेकर्स ने अप्रोच किया है.

बता दें फैजल ने खतरों के खिलाड़ी 7 में हिस्सा लिया था. तब वो शो जीतने से चूक गए थे. फैजल काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं.

वैसे फैजल इकलौते नहीं, उनसे पहले भी कई सेलेब्स रहे हैं जो एक ही शो के दूसरे सीजन में नजर आ चुके हैं.

राखी सावंत बिग बॉस 1 में दिखी थीं. वो बिग बॉस 14 में चैलेंजर और 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं. राखी ने बीबी मराठी 4 भी किया.

करण पटेल ने खतरों के खिलाड़ी 10 किया था. इसके बाद वो इसके मेड इंन इंडिया सीजन में भी नजर आए. कोई भी सीजन वो नहीं जीते.

ग्लैमरस ब्यूटी निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी 8 जीतने से चूकी थीं. जब वो इसके मेड इन इंडिया सीजन में आईं तो शो जीतकर ही घर लौटीं.

हिना-गौहर खान ने अपने बिग बॉस सीजन में धमाल मचाया. गौहर विनर बनीं तो हिना जीतने से चूकी. दोनों सीजन 14 में चैलेंजर बनकर आई थीं.

रश्मि देसाई और देवोलीना बीबी 13 के बाद सीजन 15 में दिखे. दोनों एक्ट्रेस का इस सीजन में रिश्ता खराब हुआ. अब वो दोस्त नहीं हैं.