करण जौहर बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगल पेरेंट भी हैं. सरोगेसी के माध्यम से वे आज अपने दो जुड़वां बच्चों के प्राउड फादर हैं.
तुषार कपूर सिंगल पेरेंट हैं. एक्टर सरोगेसी प्रक्रिया के जरिए अपने बेटे लक्ष्य के पिता बने और आज दोनों खुश हैं.
आमिर खान और किरण राव सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद राव के पेरेंट्स बने. आमिर की पहली पत्नी रीना दत्त से भी उन्हें दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं.
सनी लियोनी और उनके हसबेंड डैनियल वेबर सरोगेसी के जरिए दो बेटों नोआ और अशर के पेरेंट्स बने. इससे पहले उन्होंने बेटी निशा को गोद लिया था.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने सरोगेसी के जरिए अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. वे साल 2020 में बेटी के मां-बाप बने.
शाहरुख खान और गौरी खान आईवीएफ सरोगेसी के सहारे अपने तीसरे बेटे अबराम के पेरेंट्स बनें. अबराम का जन्म 2013 में हुआ था.
एकता कपूर ने सरोगेसी से सिंगल पेरेंट बनने का डिसिजन लिया. एकता अपने बेटे के साथ काफी वक्त बिताती हैं.
कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह दो जुड़वां बेटों के प्राउड पेरेंट्स हैं. दोनों सरोगेसी की मदद से रयान और कृष्णांग के मां-बाप बने.