देशभर में इस समय होली की धूम है. आम जनता से लेकर टीवी और फिल्मी सितारे सभी होली का धूमधाम से जश्न मना रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramहोली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस दिन सेलेब्स अपने करीबियों संग खास अंदाज में रंगों से खेलते हैं.
कई सेलेब्स होली पर अपने पार्टनर संग रोमांटिक होते दिखे हैं. होली पर कई सेलेब्स की पार्टनर को Kiss करते हुए तस्वीरें, वीडियोज वायरल हो चुके हैं.
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति नहीं भूली हैं. प्रियंका सारे त्योहार पति संग धूमधाम से मनाती हैं.
पिछले साल प्रियंका ने धमाकेदार तरीके से होली का जश्न मनाया था. प्रियंका होली पर पति संग रोमांटिक होती दिखी थीं. दोनों का Liplock वायरल हुआ था.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
साल 2021 में होली पर रंगों से खेलते हुए शाहिद और मीरा रोमांटिक होते दिखे थे. शाहिद ने अपनी लेडी लव को प्यार से Kiss किया था.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बी टाउन के मोस्ट रोमांटिक लव बर्ड्स हैं. पिछले साल होली पर करण और तेजस्वी इंटीमेट होते दिखे थे.
लेडी लव तेजस्वी को रंग लगाते हुए करण ने उन्हें प्यार से Kiss किया था. दोनों की सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही थीं.
सनी लियोनी भी हर साल अपने पति और बच्चों संग धूमधाम से होली का जश्न मनाती हैं.
सनी लियोनी भी पति संग होली खेलते हुए रोमांटिक होती दिख चुकी हैं. प्यार से रंग लगाकर सनी ने पति को लिपलॉक किया था.
सनी और उनके पति के रोमांटिक होली सेलिब्रेशन को फैंस अभी तक याद करते हैं. अब देखना होगा इस साल सनी होली पर कैसे धमाल मचाती हैं.
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी के बाद ये पहली होली है. देवोलीना भी पति संग होली खेलते हुए रोमांटिक होती दिखीं.
देवोलीना और उनके पति के होली सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.