2 May, 2023 Photos: Instagram

क्यों बिल्ली बनकर इतने बड़े इवेंट में पहुंचे स्टार्स, वजह पूछी तो बोले- म्याऊं

मेट गाला के अतरंगी लुक्स

मेट गाला 2023 में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का स्टाइल छाया रहा. लेकिन आपने गौर किया कई सेलेब्स कैट स्टाइल ड्रेसअप और मेकअप में दिखे.

फेमस सेलेब्रिटी डोजा कैट, रैपर Lil Nas X और जारेड लेटो का रेड कारपेट पर यूनीक स्टाइल दिखा. किसी का ड्रेसअप कैट स्टाइल था तो किसी का मेकअप.

कैट स्टाइल लुक की वजह है मेट गाला 2023 की थीम. फैशन शो का ये साल दिवंगत जर्मन फैशन डिजाइनर Karl Lagerfeld और उनकी प्यारी बिल्ली Choupette को डेडिकेटेड है.

Choupette बिरमन कैट है. Karl Lagerfeld ने Choupette को पाला था, उनकी मौत तक ये बिल्ली उनके साथ रही थी. इस कैट की अपनी सोशल मीडिया फॉलोइंग है. ये लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है. 

इवेंट में Karl Lagerfeld के फेमस डिजाइन्स को प्रेजेंट किया गया. कई सेलेब्स Birman कैट Choupette को सम्मान देते नजर आए.

जारेड लेटो ने बिग कैट कॉस्ट्यूम में रेड कारपेट पर एंट्री मारी. उनके इस लुक ने हर किसी को सरप्राइज किया. जब तक उन्होंने हैड मस्कट नही हटाया, कोई उन्हें पहचान नहीं पाया.

कैट कॉस्ट्यूम हटाने के बाद जारेड का ऑल ब्लैक लुक दिखा. लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ, ब्लैक आउटफिट और आंखों में काजल लगाए उनका इंटेंस लुक दिखा. 

अमेरिकन रैपर-सिंगर डोजा कैट ने भी Choupette को अपने यूनीक स्टाइल में सम्मान दिया.

वे शिमरी बॉडी हगिंग गाउन में दिखीं. सिंगर ने फेस मेकअप के लिए प्रोस्थेटिक का सहारा लिया था. ताकि उनका लुक बिल्कुल कैट की तरह लगे.

यूजर्स को डोजा कैट का ये क्रिएटिव लुक काफी पसंद आया है. सोशल मीडिया पर उनके लुक की सराहना की जा रही है. लोगों का कहना है वो मेट गाला के थीम को सही से समझी हैं.

रैपर Lil Nas X के रेड कारपेट लुक ने भी सबको हैरान किया. उन्होंने कुछ नहीं पहना. बस बॉडी पर सिल्वर पेंट किया. ज्वैलरी और थोंग से खुद को कवर किया.

रैपर हैड टू टो स्वारोवस्की क्रिस्टल से कवर्ड दिखे. बॉडी पर हुए सिल्वर पेंट के ऊपर पर्ल्स और क्रिस्टल्स डेकोरेट किए गए हैं. उन्होंने Choupette इंस्पार्यड फेस मास्क लगाया.