बेकाबू होकर खंभे से यूं टकराई पंकज त्रिपाठी के बहनोई की कार, जानलेवा हादसे का Video

21 April 2024

Credit: Social Media 

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार पंकज त्रिपाठी और उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है. एक्टर की बहन और बहनोई की कार का एक्सीडेंट हो गया है. 

सामने आया एक्सीडेंट का वीडियो

सड़क दुर्घटना में पंकज त्रिपाठी के बहनोई की जान चली गई है, जबकि उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हैं. 

एक्टर की बहन धनबाद के SNMMC अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है.

पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई की कार का एक्सीडेंट धनबाद के जीटी रोड स्थित निरसा में हुआ है. सड़क पर लगे CCTV कैमरों में पूरी दुर्घटना कैद हो गई. 

एक्सीडेंट के वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर कैसे तेज रफ्तार से सफेद रंग की कार आती है और वो सीधा डिवाइडर से टकरा जाती है. 

Video Credit- Sithun

कार की स्पीड सुपर फास्ट होने की वजह से गाड़ी का फ्रंट पूरी तरह से डैमेज हो गया. इस हादसे में पंकज त्रिपाठी के बहनोई  की जान चली गई. 

जानकारी के मुताबिक, एक्टर के बहनोई मुन्ना तिवारी खुद ही कार चला रहे थे और पत्नी सरिता भी साथ में बैठी थीं.

बता दें कि पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई गोपालगंज से कोलकाता अपनी कार से जा रहे थे. तभी रास्ते में धनबाद के जीटी रोड स्थित निरसा में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. 

इस हादसे से पंकज त्रिपाठी के परिवार को गहरा दुख पहुंचा है. दुआ करते हैं कि उनकी बहन जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.