800 करोड़ की नेट वर्थ, फिर भी एक्ट्रेस ने खुद को बताया 'मिडल क्लास', हुईं ट्रोल

24 मई 2024

क्रेडिट: AP

हॉलीवुड एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट सुर्खियों में बनी हुई हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में केट फिलिस्तीन के झंडे से प्रेरित ड्रेस पहने नजर आईं.

ट्रोल हुईं केट ब्लैंचेट

2016 से केट ब्लैंचेट, यूनाइटेड नेशन्स हाई कमिशनर फॉर रेफ्यूजी (UNHCR) की गुडविल एम्बेसडर हैं. यूनाइटेड नेशन्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दुनियाभर के रेफ्यूजी के बारे में बात की.

ग्लोबल रेफ्यूजी क्राइसिस के बारे में बात करते हुए केट ब्लैंचेट ने खुद को 'मिडल क्लास' बताया. इस बात से इंटरनेट पर हंगामा मच गया है. यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

केट ने कहा, 'मैं श्वेत हूं, मेरे पास सहूलियत है, मैं मिडल क्लास हूं.' इसके आगे उन्होंने कहा कि रेफ्यूजी लोगों से बातचीत करने के बाद दुनिया को लेकर उनका नजरिया बदल गया है.

एक्ट्रेस के मुताबिक, वो फील्ड पर कई बढ़िया लोगों से मिली हैं, जिनके पास जबरदस्त टैलेंट है. उन्होंने रेफ्यूजी फिल्ममेकर्स के काम की भी तारीफ की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केट ब्लैंचेट की नेट वर्थ लगभग 95 मिलियन डॉलर यानी 790 करोड़ रुपये के करीब है. ऐसे में एक्ट्रेस का खुद को 'मिडल क्लास' बताना यूजर्स के गले नहीं उतर रहा.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'केट ब्लैंचेट किसके मुकाबले मिडल क्लास हैं? जेफ बेजोस के?' दूसरे ने लिखा, 'अगर केट ब्लैंचेट मिडल क्लास हैं तो मैं जिराफ हूं.'

केट ब्लैंचेट, हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्हें अपनी फिल्म 'थॉर रैग्नारॉक', 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' और 'द एविएटर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.