मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर

8 May 2025

Credit: Instagram

फराह खान इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर हैं. लेकिन जबसे वो व्लॉगर बनी हैं, उनका कुक दिलीप भी लाइमलाइट में आ गया है.

मुकेश छाबड़ा हुए ट्रोल

दिलीप और फराह फूड एपिसोड शूट करने के लिए बॉलीवुड-टीवी सेलेब्स के घर जाते हैं. दिलीप की कॉमेडी और फराह का उन्हें डांटना लोगों को पंसद है.

हालिया व्लॉग के लिए वो कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के कास्टिंग ऑफिस गए थे. लेकिन कैमरे पर ऐसा कुछ हुआ कि मुकेश छाबड़ा ट्रोल होने लगे हैं.

एपिसोड में मुकेश खास रोल के लिए कुक दिलीप का ऑडिशन लेते दिखे. फराह कुक को समझाती हैं एक्टर बनना है तो हमेशा लाइट में आकर लाइट फेस पर लेनी है.

अगर पीछे खड़ा होगा तो कोई और दूसरा एक्टर तुझे कवर कर देगा. इतना बोलते हुए दिलीप फराह को आगे आकर कवर करता है.

ये देख मुकेश छाबड़ा इरिटेट होकर दिलीप को पीछे की तरफ धक्का देते दिखे. हालांकि दिलीप ने इस पर हंसते हुए रिएक्ट किया.

लेकिन यूजर्स को मुकेश छाबड़ा की ये हरकत पसंद नहीं आई है. उन्होंने मुकेश को ट्रोल करते हुए कि वो दिलीप के साथ रूड थे.

एपिसोड में मुकेश ने दिलीप को कहा कि उनमें एक्टिंग का हुनर नहीं है. तब फराह अपने कुक के डिफेंस में आईं और कहा- वो अच्छी एक्टिंग करता है.

लोगों को कहना है अगर ये एक्ट पहले से स्क्रिप्टेड भी होगा, तब भी दिलीप को इस तरह से पीछे पुश करना फनी नहीं है. मुकेश दिलीप को ऐसे ट्रीट नहीं कर सकते.

यूजर्स को दिलीप के लिए बुरा लग रहा है. सबने दिलीप के सपोर्ट में कमेंट किए हैं. मुकेश छाबड़ा के बिहेवियर को असम्मानजनक बताया. वैसे आपको क्या लगता है?