DDLJ के रीमेक में दिखेंगे निसा-आर्यन? शाहरुख-काजोल के बच्चों का चलेगा जादू!

27 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. आज भी फैंस DDLJ के दीवाने हैं.

कब बनेगा DDLJ का रीमेक?

फिल्म के रीमेक को लेकर अक्सर कई खबरें सामने आती हैं. लेकिन अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने आइकॉनिक फिल्म DDLJ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. 

NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फरीदून शहरयार' संग इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा से पूछा गया कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) के रीमेक में वो किसे कास्ट करना चाहेंगे?

इसपर उन्होंने कहा कि DDLJ के रीमेक में वो शाहरुख खान की जगह आर्यन खान को लेना चाहेंगे, क्योंकि आर्यन चार्मिंग भी हैं और एक अच्छे एक्टर भी. 

वहीं, काजोल के रोल के लिए उन्होंने एक्ट्रेस की बेटी निसा देवगन का नाम लिया.

उन्होंने कहा कि DDLJ में काजोल के रोल के लिए निसा बिल्कुल परफेक्ट हैं. वो एक्टिंग की तैयारी भी कर रही हैं. 

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की बात करें तो ये फिल्म साल 1995 में आई थी. फिल्म में काजोल और शाहरुख की जोड़ी को बेशुमार प्यार मिला था. 

28 साल बाद भी फिल्म लोगों के दिलों में बसी हुई है. DDLJ के गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं. ऐसे में अगर फिल्म का रीमेक बनता है तो ये फैंस के लिए बहुत बड़ी ट्रीट होगी.