25 April 2024
फोटो- मुकेश छाबड़ा
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन न्यूकमर एक्टर्स की पोल खोली है जो काम मांगने के लिए कोई भी हद पार कर सकते हैं.
मुकेश ने किस्सा बयां करते हुए बताया कि स्ट्रगलिंग एक्टर्स जब किसी जाने-माने एक्टर की मौत में जाते हैं तो वहां भी वो कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
"फिल्म के लोग अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं. वहीं स्ट्रगलिंग एक्टर्स कॉन्टैक्ट्स बनाने के लिए आते हैं. मुझे उनका ये डेस्पीरेशन समझ नहीं आता."
"मैंने कई एक्टर्स को इसके बारे में वहीं पूछा भी. इतना ज्यादा लोगों को एक्टर बनने का शौक है कि वो किसी भी कंडीशन में मौका नहीं छोड़ते हैं."
"अगर आपने क्राफ्ट सीख लिया है तो हार्डवर्क करोगे, आपको काम मिल जाएगा. उनके लिए मेरी नजरों में इज्जत होगी, लेकिन वहीं अगर आपने ट्रेनिंग नहीं ली, कुछ नहीं सीखा तो क्या फायदा."
"आप इस तरह की स्थिति में कैसे किसी से भी कॉन्टैक्ट मांग सकते हो. काफी फ्रस्टेटिंग होता है ये सब कई बार देखना. आप रियलिटी समझ ही नहीं रहे हो."
"आपको सिर्फ अपने काम से मतलब है. ये तो देख लो कौन किस स्थिति में वहां मौजूद है. खासकर अंतिम संस्कार के समय आप ये सब कर रहे हो, अच्छा नहीं लगता."