9 May 2025
Credit: Instagram
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बढ़ता ही जा रहा है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत के कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है.
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच कैप्टन याशिका त्यागी ने राज शमानी के पॉडकास्ट में शिरकत की. याशिका कारगिल वॉर में दुश्मनों के छक्के छुड़ा चुकी हैं.
इस दौरान उन्होंने युद्ध से जुड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने इंडियन आर्मी की जांबाजी और बुलंद हौसलों के बारे में भी बताया.
याशिका ने बताया कि जब वो कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों के सामने मैदान में उतरी थीं, तब वो प्रेग्नेंसी के सेकंड ट्राइमेस्टर में थीं.
कैप्टन याशिका त्यागी की इंस्पायरिंग जर्नी वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
होस्ट राज शमानी ने कैप्टन याशिका त्यागी से पूछा कि कारगिल युद्ध कितने दिन तक चला था? इसपर उन्होंने बताया- कारगिल युद्ध 3 महीने तक चला था.
उन्होंने आगे कहा- जून...जुलाई के ही तीन महीने थे जब मैं अपनी प्रेग्नेंसी के सेकंड ट्राइमेस्टर में थी. प्रेग्नेंट होने के बावजूद मैं वॉर का हिस्सा थी.
सोचकर देखिए कि आप जंग के मैदान में प्रेग्नेंट बेली के साथ खड़े हैं. एक हाथ में कार्बाइन गन है और आपने 2 साल का बच्चा पकड़ा हुआ है और साथ में मैं प्रेग्नेंट भी हूं.
याशिका आगे बोलीं- समझ नहीं आती न ये कहानियां? लेकिन यही इंडियन आर्मी है.