जिसे काली लड़की, सूखी कहकर देते थे ताने, अब Cannes में बिखेरेगी जलवा

16 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स 2023 की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है. 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई इंडियन एक्ट्रेसेस रेड कारपेट पर जलवे बिखेरने को तैयार हैं.

कान्स में डॉली करेंगी धमाका

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, फैशन ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह भी अपना डेब्यू कर रही हैं. 

सोशल मीडिया से कान्स तक का सफर डॉली ने आखिर कैसे तय किया? आइए जानते हैं. 

डॉली नैनीताल की रहने वाली हैं. उनका बचपन तंगी और छोटे से घर में गुजरा है. डॉली के पैरेंट्स नैनीताल में गिफ्ट शॉप चलाते हैं.

डॉली सिंह मोस्ट फेमस इंडियन कंटेंट क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर भी वो काफी फेमस हैं.  

सोशल मीडिया सेंसेशन होने के साथ डॉली सिंह एक एक्टर और बिजनेसवुमन भी हैं. वो अपनी सीरीज मॉडर्न लव: मुंबई, डबल एक्सएल के लिए जानी जाती हैं.

डॉली हमेशा से फैशन इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती थीं. पॉलिटिकल साइंस में बैचलर डिग्री लेने के बाद उन्होंने NIFT से फैशन डिजाइनिंग में मास्टर किया.

मास्टर्स के दौरान डॉली ने अपने ब्लॉग 'Spill the Sass' के जरिए कंटेंट क्रिएशन की जर्नी शुरू की , जो अफॉर्डेबल फैशन और आउटफिट्स पर बेस्ड था.

डॉली ने क्लोदिंग हैक्स वीडियो बनाकर फैशन वर्ल्ड में एक न्यू ट्रेंड शुरू किया. वो लोगों को बजट में स्टाइलिंग करने की टिप्स देने लगीं.

डॉली के वीडियोज में उनका मजाकिया और बिंदास अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है.

डॉली ने अपने एक वीडियो में बताया था कि बचपन में उन्हें सांवली रंगत, पतला होने  की वजह से बुली किया जाता था. स्कूल के बच्चे उन्हें काली लड़की, सूखी डंडी कहते थे. 

लेकिन उन्होंने कभी खुद को टूटने नहीं दिया. अपनी मेहनत के दम पर डॉली ने सोशल मीडिया से कान्स तक का सफर तय कर लिया है.