17 May , 2022

कान्स में धमाल मचाने को तैयार हैं ये 6 धांसू भारतीय फिल्में

75वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन 17 मई से शुरू हो रहा है.

Pic credit: India today

भारत भी इस फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा. 

Pic credit: nawazuddin._siddiqui

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्मों की एक सूची जारी की है, जिन्हें इस फेस्टिवल में दिखाया जाएगा.

Pic credit: India today

फिल्मों की इस सूची में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी – द नांबी इफेक्ट’ भी शामिल है.

Pic credit: actormaddy


फिल्म धुईं की भी कान्स में स्क्रीनिंग होगी

Pic credit: India today

'ट्री फुल ऑफ पैरट्स’ (मलयालम), ‘धुईं’ (हिंदी, मराठी) और ‘अल्फा बीटा गामा’ (हिंदी) इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं.’

Pic credit: India today

भारत कोविड -19 महामारी की वजह से दो साल बाद गाला इवेंट में भाग ले रहा है. 

Pic credit: actormaddy

इस प्रोग्राम में फिल्मों के अलावा कई भारतीय एक्टर और सेलेब्स के धूम मचाने की उम्मीद है.

Pic credit: deepikapadukone
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More