75वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन 17 मई से शुरू हो रहा है.
Pic credit: India todayभारत भी इस फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा.
Pic credit: nawazuddin._siddiquiसूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्मों की एक सूची जारी की है, जिन्हें इस फेस्टिवल में दिखाया जाएगा.
Pic credit: India todayफिल्मों की इस सूची में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी – द नांबी इफेक्ट’ भी शामिल है.
फिल्म धुईं की भी कान्स में स्क्रीनिंग होगी
'ट्री फुल ऑफ पैरट्स’ (मलयालम), ‘धुईं’ (हिंदी, मराठी) और ‘अल्फा बीटा गामा’ (हिंदी) इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं.’
भारत कोविड -19 महामारी की वजह से दो साल बाद गाला इवेंट में भाग ले रहा है.
इस प्रोग्राम में फिल्मों के अलावा कई भारतीय एक्टर और सेलेब्स के धूम मचाने की उम्मीद है.