तारक मेहता... एक्ट्रेस ने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर ढाया कहर, ऑरेंज गाउन में लगीं कमाल

15 मई 2024

क्रेडिट: गेटी इमेज

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आ चुकीं दीप्ति साधवानी ने गजब ढा दिया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के पहले दिन एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर उतरीं.

दीप्ति ने ढाया कहर

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 14 मई को हुई थी. फेस्टिवल के पहले दिन दीप्ति साधवानी रेड कार्पेट पर ऑरेंज ट्रेल गाउन पहने उतरीं.

दीप्ति, कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर तीन दिन वॉक करने वाली हैं. पहले दिन उन्होंने खूबसूरत गाउन पहना था. फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में दीप्ति का जलवा अलग था.

रेड कार्पेट पर दीप्ति साधवानी ऑफ शोल्डर, थाई हाई स्लिट गाउन पहने उतरी थीं. एक्ट्रेस का दावा है कि उनके गाउन की ट्रेल अभी की सबसे लंबी ट्रेल थी.

कान्स 2024 के पहले दिन फीचर फिल्म Le Deuxième Acte (द सेकेंड एक्ट) के प्रीमियर का हिस्सा भी दीप्ति साधवानी बनीं. 

ग्लोबल स्टेज पर दीप्ति साधवानी का डेब्यू कमाल का था. हर तरफ उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं. दीप्ति का लुक भी चर्चा का विषय बन गया है.

दीप्ति साधवानी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आराधना शर्मा के किरदार में देखा गया था, जो नौकरानी के रूप में स्पाई थी. वो एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर और बिजनेसपर्सन भी हैं.