23 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सेट के ड्रामे से परेशान एक्ट्रेस, छोड़ा शोबिज, खूबसूरती देख होंगे इम्प्रेस

एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से किया किनारा 

हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस Cameron Diaz ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है. 50 साल की Cameron के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है.

फिल्म द मास्क और माय बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग के लिए जानी जाने वालीं Cameron Diaz फिल्म बैक इन एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. हालांकि ये उनकी फाइनल फिल्म होगी.

इससे पहले Cameron ने साल 2018 में ऐलान किया था कि वो फिल्मी दुनिया से रिटायर हो रही हैं. एक्टर जेमी फॉक्स के काफी मनाने के बाद Cameron Diaz नवंबर 2022 में फिल्म करने को राजी हुई थीं.

हालांकि फिल्म के सेट पर ड्रामे के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को दोबारा हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला किया है.

खबरों के मुताबिक, Cameron Diaz को फिल्मों के सेट्स पर होने वाले ड्रामे और बहस से दिक्कत है. उनके पास खुद को साबित करने की कोई वजह नहीं, क्योंकि वो पहले ही ये कर चुकी हैं.

ऐसे में अब उन्होंने अपने पति Banji Madden संग जिंदगी और बेटी तीन साल की बेटी Raddix Madden की परवरिश पर सारा ध्यान देने वाली हैं.

कहा ये भी जा रहा है कि दिन में 10-12 घंटों तक शूटिंग करने से Cameron Diaz परेशान हैं. इसकी वजह से उन्हें अपनी बेटी के साथ समय बिताने को नहीं मिल रहा.

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि Cameron के को-स्टार जेमी फॉक्स फिल्म के सेट पर काफी गुस्सा हुए थे. उन्होंने फिल्म से जुड़े एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, असिस्टेंट डायरेक्टर और यूनिट डायरेक्टर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

इसके अलावा जेमी ने अपने ड्राइवर को भी नौकरी से निकाल दिया. हालांकि सूत्र ने बताया है कि Cameron और जेमी के रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं.