11 MAR 2024
Credit: Youtube
सुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर विनीता सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वो एक फेमस बिजनेसवुमन हैं और शार्क टैंक सीजन 2 को भी जज कर रही हैं.
विनीता के साथ उनके पति कौशिक भी इस बिजनेस को संभालते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति के साथ रिलेशनशिप को लेकर बात की.
विनीता ने बताया कि कैसे बिजनेस की शुरुआती दौर में उनके बीच झगड़े होते थे. कैसे कपल ने अपने-अपने दायरे तय किए और इस पर काम किया.
विनीता बोलीं- हर कपल में झगड़े होते हैं और ये बहुत नॉर्मल है. हर रोज होते हैं. छोटी छोटी चीजों पर होते हैं, प्रॉब्लम तो होती ही है.
घर के झगड़े ऑफिस जाते हैं, ऑफिस के झगड़े घर आते हैं. जिस दिन हमने डिसाइड किया कि हम साथ काम करेंगे, तब हम एक फ्लाइट में थे.
मुझे याद है, हमने वहीं पर एक टिशू पेपर लेकर वहीं पर एक कॉलम बनाया और कहा कि ये है हमारी लक्ष्मण रेखा. ये वो चीजे हैं जहां मुझे तय करना है कि आगे क्या होगा.
वहीं दूसरा कॉलम कौशिक का था, जहां फाइनल डिसीजन उनका होगा. हमें इसका रिस्पेक्ट करना ही है. शुरू-शुरू में बहुत प्रॉब्लम होती थी, कई चीजें पर्सनल हो जाया करती थी. ऑफिस में लोग डर जाते थे कि अरे ये लोग कितना चिल्ला रहे हैं.
लेकिन वक्त के साथ आप सीख जाते हो कि इज्जत के साथ अपने पार्टनर की बातों को कैसे मना करना है. बिजनेस में रिजल्ट आने में कई साल लग जाते हैं तो सारी लड़ाई इगो वाली हो जाती है.
विनीता आगे बोलीं- अच्छी बात ये है कि मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ऐसा पति मिला जो बिलीव करता है कि महिलाएं भी सपने देख सकती हैं. यही सबसे बड़ी बात है.