करोड़पति एक्ट्रेस के प्यार में बिजनेसमैन, डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम सिर्फ...

11 Jan

Credit: Ameesha Patel

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का नाम पिछले दिनों बिजनेसमैन निर्वान बिरला संग जुड़ा था. दरअसल, दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जो पार्टी की थीं. 

अमीषा के प्यार में बिजनेसमैन

अमीषा उन फोटोज में निर्वान के बेहद करीब और गोद में बैठकर पोज देती नजर आ रही थीं. फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों साथ हैं.

अब निर्वान ने अमीषा पटेल संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. निर्वान ने कहा- अमीषा और मैं डेट नहीं कर रहे हैं. वो फैमिली फ्रेंड हैं.

"मेरे पिता को वो तबसे जान रही हैं जबसे वो स्कूल में थीं. हम दोनों ही दुबई में थे और मैं एक म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था, जिसमें वो भी हैं."

बता दें कि निर्वान ने अपने 20s में पिता का बिजनेस ज्वॉइन कर लिया था. साल 2020 में निर्वान ने खुद का बिजनेस शुरू किया था.

वहीं, अमीषा पटेल की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था. इसमें अमीषा, सनी देओल संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. 

अमीषा का नाम आजतक कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स संग जुड़ चुका है. अमीषा, 49 साल की हैं, लेकिन इन्होंने शादी नहीं की है.