बुर्के में मह‍िला, सरेआम हुई छेड़छाड़, सजल अली बोलीं- पाकिस्तान पर नहीं रहा भरोसा

19 AUG

Credit: Instagram

महिलाएं कहीं भी और कैसे भी सेफ नहीं हैं. ये दिखाता एक वीडियो पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने शेयर किया है. 

पाक में शर्मनाक हरकत

वीडियो में एक शख्स बाइक पर अपने बेटे के साथ जाते हुए सरेआम बुर्का पहनी महिला को छेड़ता दिखा. 

वीडियो पाकिस्तान के कराची का है. बताया गया कि दिन की रोशनी में शख्स ने अपने बेटे के सामने ऐसी शर्मनाक हरकत की. 

लेकिन इस खबर ने पाकिस्तानी आवाम के साथ सजल अली का गुस्सा भी भड़का दिया. एक्ट्रेस इसकी खूब निंदा की है. 

सजल ने लिखा- मेरा इस मुल्क पर से विश्वास उठता जा रहा है. ये देख बेहद घटिया लगता है कि कैसे आदमी सरेआम महिला और बच्चों से छेड़छाड़ करता है. 

ये उनके लिए आम बात हो चुकी है. मैं कुछ नहीं कर सकती सिवाय होपलेस फील करने के, ये सोच कर कि हम किस ओर जा रहे हैं. 

सजल अली ने इसी के साथ एक पोस्ट और शेयर किया जहां महिलाओं के साथ हुई ऐसी कई घटनाओं का जिक्र किया गया है. 

हाल ही में पाकिस्तान में आजादी के दिन एक कपल से हैरेसमेंट की घटना भी सामने आई थी. इस्लामाबाद में कपल को भीड़ ने छेड़छाड़ की थी.

सजल अली ने 2009 में नादानियां शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो आज पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं.