16 APR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस शारवरी वाघ ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. मगर एक आउडसाइडर होकर इंडस्ट्री में अपने कदम जमाना शारवरी के लिए आसान नहीं था.
अब शारवरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल्स पर बात की. उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कितनी मुश्किलें झेली हैं. हालांकि, वो स्ट्रगल्स पर बात करने से बचती हैं.
बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में शारवरी ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा- हर किसी का अपना अलग स्ट्रगल और मुश्किलें होती हैं.
हां, मैं ये कहना चाहूंगी कि जिस तरह का काम मैं करना चाहती थी उसे ढूंढने में मुझे काफी मुश्किलें हुई हैं.
हालांकि, शारवरी ने माना कि मुंबई में घर होने का उन्हें फायदा मिला. इस चीज की वजह से उन्होंने धैर्य बनाए रखा.
एक्ट्रेस बोलीं- अच्छा प्रोजेक्ट न मिलने तक मैं इंतजार कर सकती थी. ये अपने आप में ही एक बड़ी प्रिवलेज है.
शारवरी ने आगे अपने स्ट्रगल्स पर बात करते हुए कहा- मुझे लगता है कि 5 साल तक मेरे लिए सबसे मुश्किल पार्ट ये था कि मैं हर दिन ऑडिशन के लिए जाती थी और मुझे फिल्मों और एड्स से रिजेक्शन ही मिलता थ.
ऐसा लगता था कि मैं हर दिन परीक्षा में फेल हो रही हूं. मगर फिर भी हर ऑडिशन में मैं खुद से यही बोलती थी कि ये मेरी फिल्म है.
शारवरी ने ये भी बताया कि वो पब्लिकली अपने स्ट्रगल्स पर ज्यादा बात क्यों नहीं करती हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मेरी मां ने स्कूल में मुझे कुछ बताया था, जो अब तक मेरे साथ है.
मां ने कहा था- कभी खुद को विक्टिम मत बनने दो. शारवरी ने कहा कि इस बात का फिल्म इंडस्ट्री से लेना देना नहीं है, लेकिन फिर भी मां की ये सलाह उनके अंदर बस गई है. वो जिंदगी में कभी भी विक्टिम फील नहीं करती हैं.