इब्राहिम-पलक के रिश्ते को मिली परिवार की मंजूरी! बुआ ने पलक पर लुटाया प्यार, बोलीं- आप शानदार...

5 May 2025

Credit: Instagram

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान काफी समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. 

पलक-इब्राहिम का रिश्ता कंफर्म?

हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. पलक और इब्राहिम ने हमेशा एक दूसरे को अपना दोस्त ही बताया. 

लेकिन पलक सिर्फ इब्राहिम की ही दोस्त नहीं हैं, बल्कि उन्हें पटौदी परिवार भी काफी पसंद करता है. पलक के लिए इब्राहिम की बुआ सबा पटौदी ने एक खास लविंग पोस्ट लिखी है, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की चर्चा फिर से तेज हो गई है. 

दरअसल, पलक की 1 मई को फिल्म 'भूतनी' रिलीज हुई है. फिल्म में पलक के साथ संजय दत्त और मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. फिल्म की काफी सराहना हो रही है. 

इसी बीच सबा पटौदी ने भी अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का टीजर शेयर करके फिल्म की स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की तारीफ की है.

लेकिन उन्होंने भतीजे इब्राहिम की खास दोस्त पलक को स्पेशली मेंशन किया है. सबा पटौदी ने लिखा- बधाई हो. मुझे यकीन है आप सब बेहतरीन हैं.

पलक...आपकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. मुझे लगता है कि आप अमेजिंग हैं. माशाल्लाह.

सबा पटौदी ने पोस्ट में आगे संजय दत्त, मौनी और सनी सिंह भी खूब तारीफ की. सबा ने कहा कि उन्होंने फिल्म के रिव्यूज काफी अच्छे सुने हैं. वो जल्द ही फिल्म देखेंगी. 

पलक तिवारी के लिए सबा पटौदी की स्पेशल पोस्ट देख फैंस कयास लगाने लगे हैं कि पलक और इब्राहिम के रिश्ते को शायद परिवार की भी मंजूरी मिल गई है. हालांकि, सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं.