30 सितंबर 2024
Credit: Getty Images
पॉपुलर कोरियन बॉय बैंड BTS के गाने दुनियाभर में मशहूर हैं. उनकी पॉपुलेरिटी इतनी है कि लड़कियां इनके लुक्स की भी दीवानी है.
Credit: Getty Images
बैंड का हर एक मेंबर काफी मशहूर है लेकिन हाल ही में उनमें से एक मेंबर सुगा को कुछ मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा है.
Credit: Reuters
कोरियन टाइमस की रिपोर्ट के अनुसार BTS मेंबर सुगा को सियोल कोर्ट ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 15 मिलियन साउथ कोरियन वॉन (9,58,576 रुपए) का जुर्माना लगाया है.
Credit: Reuters
यह वाकया 6 अगस्त 2024 का है जब सुगा अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर से गिर गए थे जिसमें सियोल योंगसन पुलिस स्टेशन ने सुगा को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में पकड़ लिया था.
Credit: Reuters
जिस पुलिस ऑफिसर ने सुगा को पकड़ा उन्होंने बताया कि जब सुगा गिरे, तो उन्हें उनमें से शराब की बू आई जिसके बाद वो उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए और वहां उनका ब्रीथलाइजर टेस्ट किया जिसमें पता लगा कि उन्होंने शराब पी रखी थी.
Credit: Reuters
इस सब के बाद, सुगा ने एक पब्लिक अपोलॉजी भी जारी की जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं बड़े भारी दिल और माफी मांगते हुए आप लोगों से ये न्यूज शेयर कर रहा हूं.'
Credit: Getty Images
'कल रात एक डिनर में शराब पीने के बाद, मैंने घर जाने के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाया.'
Credit: Getty Images
'मैंने सड़क ट्रैफिक नियमों को तोड़ा क्योंकि मुझे लगा कि मुझे ज्यादा दूर नहीं जाना है लेकिन मैंने ये नहीं सोचा कि मैं नशे की हालत में इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे चलाऊंगा.'
Credit: AFP
सुगा ने इसमें आगे लिखा, 'मैं स्कूटर पार्क करते समय अपने घर के सामने गिर गया और वहां के पुलिस ऑफिसर ने मेरा ब्रीथलाइजर टेस्ट किया, जिसकी वजह से मुझे जुर्माना भरना पड़ा और मेरा लाइसेंस कैंसल हुआ.'
Credit: Reuters
'लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था और कोई जान-मान को हानि नहीं पहुंची. बिना किसी एक्सक्यूज के ये मेरी ही गलती है, और मैं दिल से सबसे इस बात को लेकर माफी मांगता हूं.'
Credit: Reuters