Live सेशन में सो गया मशहूर सिंगर, 60 लाख लोगों ने सुने खर्राटे, Video वायरल

13  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

BTS मेंबर जंगकुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में कोरियन सिंगर ने अपनी आर्मी के साथ लाइव सेशन किया.

लाइव में सो गए जंगकुक

रविवार सुबह 7 बजे के करीब जंगकुक को नींद नहीं आ रही थी. वो सो नहीं पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने अपने फैंस के साथ लाइव जुड़ने का फैसला किया. 

लाइव सेशन में वो थोड़ा स्लीपी दिख रहे थे. उन्होंने कहा- अगर मैं ऐसे सो गया, तो कंपनी क्रेजी हो जाएगी. जंगकुक ने बस इतनी सी बात कही थी कि वो सच में सो पड़े.

उन्हें लाइव सेशन के दौरान ऐसी नींद आई कि वो सोते रहे. करीब 21 मिनट उनका सोते हुए लाइव चला, जिसे 6 मिलियन (60 लाख) लोगों ने देखा. 

बस फिर क्या था, लाइव सेशन में सोते हुए जंगकुक का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस इस पर क्यूट रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर ने इसे अमेजिंग बताया. 

वायरल वीडियो में ब्लैक शॉर्ट्स और टी-शर्ट में वे लेटे हुए हैं. उनके हाथों पर बने टैटू फ्लॉन्ट हो रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं जब लाइव सेशन के दौरान जंगकुक सोए हों. 

दुनिया के सबसे पसंदीदा म्यूजिक ब्रांड में BTS फैंस का फेवरेट है. इस कोरियन ब्रांड की ग्लोबली तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

BTS मेंबर्स अब साथ में कॉन्सर्ट नहीं करते. बावजूद इसके वो फैंस के साथ कनेक्टेड रहते हैं. BTS के दूसरे मेंबर आरएम, जिन, सुगा, जिमिन, वी हैं.