21 December, 2022

Shocking! पॉप स्टार ने शावर लेते हुए बनाया वीडियो, फैंस हैरान

ब्रिटनी स्पीयर्स कब क्या पोस्ट कर दें, फैंस भी नहीं जानते. अपने हर पोस्ट्स से वे हैरान करती हैं.

सिंगर ने इंस्टा पर बाथिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे शॉवर लेती दिख रही हैं.

ब्रिटनी ने वीडियो शेयर कर लिखा- मुझे कोई आइडिया नहीं लेकिन मैं बेहतर दिख सकती हूं. 

मैं 2 घंटों तक शॉवर में थी. लेकिन अपनी बॉडी को अभी रिवील नहीं कर सकती.

ब्रिटनी ने पोस्ट में बताया कि पानी में शूट करने की बात ही अलग है. सिंगर का बाथिंग वीडियो वायरल  हो रहा है.

वीडियो में ब्रिटनी मैसी नजर आ रही हैं, उनका काजल और हेयर्स दोनों ही फैले हुए हैं.

ब्रिटनी का  यूं बाथिंग वीडियो शेयर करना फैंस को अजीब लगा है. वैसे सिंगर के हर पोस्ट वीयर्ड होते हैं.

सिंगर आए  दिन इंस्टाग्राम पर अपनी न्यूड फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं.