बच्चा चाहती थी एक्ट्रेस, 18 की उम्र में बॉयफ्रेंड ने करवाया अबॉर्शन, छलका दर्द

18 अक्टूबर 2023

फोटो: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड की फेमस पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी विवादित जिंदगी को लेकर हमेशा से चर्चा में रही हैं. अब उनकी लाइफ पर लिखी किताब रिलीज होने जा रही है.

बच्चा चाहती थीं ब्रिटनी

इस किताब का नाम 'द वुमन इन मी' है. किताब के एक हिस्से में 41 साल की ब्रिटनी ने बताया है कि कैसे दो दशक पहले उन्होंने अबॉर्शन करवाया था. इसका कारण उनके बॉयफ्रेंड जस्टिन टिम्बरलेक थे.

ब्रिटनी स्पीयर्स और जस्टिन टिम्बरलेक ने साल 1999 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. उस समय वो 18 और जस्टिन 19 साल के थे. फैंस के लिए उनका रिश्ता किसी फेयरीटेल जैसा था.

अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ब्रिटनी ने बताया कि ये उनके लिए सरप्राइज था. उन्होंने कहा, 'मैं जस्टिन से बहुत प्यार करती थी. मैंने हमेशा चाहा था कि हमारा परिवार हो. लेकिन ये कुछ ज्यादा ही जल्दी हो गया.'

सिंगर ने आगे बताया, 'जस्टिन मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर बिल्कुल खुश नहीं थे. उसने मुझे कहा कि हम अपनी जिंदगी में बच्चा लाने के लिए तैयार नहीं हैं. अभी हम बहुत यंग हैं.'

ब्रिटनी स्पीयर्स के मुताबिक, अबॉर्शन करवाने का फैसला उनके लिए आसान बिल्कुल नहीं था. उन्होंने बताया, 'मुझे पता है इस बात के लिए लोग मुझसे नफरत करेंगे, लेकिन मैंने उस बच्चे को पैदा न करने का फैसला लिया था.'

'मुझे नहीं पता कि ये सही था या नहीं. अगर ये बात सिर्फ मुझपर छोड़ दी जाती तो मैं ऐसा कभी न करती. और फिर भी जस्टिन इस बात को लेकर अडिग था कि वो पिता नहीं बनना चाहता है.'

अबॉर्शन की प्रक्रिया का काफी इमोशनल असर उनके ऊपर हुआ था. ब्रिटनी ने बताया, 'आज भी वो मेरी जिंदगी में हुई सबसे दर्दनाक चीजों में से एक है.'

ब्रिटनी स्पीयर्स 90s की फेमस सिंगर रही हैं. वहीं जस्टिन टिम्बरलेक भी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. दोनों का रिश्ता साल 2002 में खत्म हो गया था. आज वो एक दूसरे संग अच्छे टर्म्स पर हैं.