अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी में खटपट की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो अपने पति सैम असगरी से अलग हो चुकी हैं.
हालांकि कपल ने अभी तक इन खबरों को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन पब्लिक इवेंट्स के दौरान दोनों के ही वेडिंग रिंग्स को उनकी उंगलियों से गायब पाया गया है.
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक सैम ने ब्रिटनी पर एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर और धोखा देने का आरोप लगाया है.इसके बाद से ही दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.
दोनों के बीच बीते दिनों काफी बहस हुई है. खबरों की मानें तो, सैम ने ब्रिटनी को उनकी शर्मसार कर देने वाली बातों को लीक करने की धमकी भी दी है.
दरअसल, दोनों के बीच कई दिनों से तनाव चल रहा था. ब्रिटनी ने शादी की पहली एनिवर्सरी के वक्त अपना इंस्टाग्राम भी डीएक्टिवेट कर दिया था.
ब्रिटनी के इस अजीब से बिहेवियर की वजह से सैम पहले भी काफी परेशान रह चुके हैं. इसलिए अब उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया.
सैम ब्रिटनी से उम्र में 12 साल छोटे हैं. दोनों की शादी को अभी 14 महीने ही हुए थे. लेकिन हर जगह इनके तलाक की खबर का हल्ला मचा हुआ है.
वहीं ब्रिटनी सैम से पहले भी दो शादियां कर चुकी हैं. सिंगर ने 2004 में जेसन एलेक्जेंडर से शादी की, लेकिन महज 55 दिनों में तलाक हो गया था.
फिर उनकी जिंदगी में केविन फेडरलिन की एंट्री हुई, जिनके साथ वो 5 साल रिलेशनशिप में रहीं. फिर शादी की, लेकिन तीन साल बाद टूट भी गई.