हॉलीवुड की फेमस पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी जिंदगी को लेकर हमेशा से चर्चा का विषय बनी रही हैं. अब उनकी जिंदगी पर लिखी किताब 'द वुमन इन मी' लॉन्च हुई है.
कुछ दिन पहले इस किताब का एक चैप्टर वायरल हुआ था, जिसमें ब्रिटनी स्पीयर्स ने बताया है कि कैसे उन्हें कच्ची उम्र में अबॉर्शन करवाना पड़ा था.
1999 से 2002 तक ब्रिटनी ने सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक को डेट किया था. एक दिन उन्हें अचानक पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. इससे जस्टिन बिल्कुल खुश नहीं थे.
जस्टिन की वजह से ब्रिटनी को अबॉर्शन करवाना पड़ा था, लेकिन वो अपनी प्रेग्नेंसी की बात बाहर भी आने नहीं दे सकती थीं. इसके लिए उनका अबॉर्शन घर पर की किया गया था. ये उनके लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ.
ब्रिटनी स्पीयर्स के मुताबिक, 'ये जरूरी था कि किसी को मेरी प्रेग्नेंसी या अबॉर्शन के बारे में पता ना चले. इसका मतलब है कि हमें ये घर पर करना पड़ा.'
उन्होंने आगे बताया, 'जब तक वो पूरा नहीं हो गया मैं रो रही थी, बिलख रही थी. इसमें घंटों का वक्त लगा था. मुझे नहीं याद कि वो खत्म कैसे हुआ था लेकिन 20 साल बाद मुझे उनका दर्द और डर दोनों याद हैं.'
अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ब्रिटनी ने बताया था कि वो तब बॉयफ्रेंड रहे जस्टिन से बेहद प्यार करती थीं और परिवार चाहती थीं. लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी कपल के लिए शॉकिंग थी.
जस्टिन ने ब्रिटनी को साफ कर दिया था कि वो इस प्रेग्नेंसी से खुश नहीं हैं और वो पिता बनने के लिए भी तैयार नहीं हैं. ऐसे में ब्रिटनी स्पीयर्स को अपना अबॉर्शन करवाना पड़ा था.