12 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिंगर ने खाया जमीन पर पड़ा केक, अजीब हरकत देख परेशान यूजर्स
हॉलीवुड की फेमस सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों अपनी अजीब हरकतों के चलते सुर्खियों में हैं.
सोशल मीडिया पर ब्रिटनी अजीब पोस्ट शेयर कर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद अब वो वापस आ गई हैं.
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जमीन पर पड़ा केक खा रही हैं और अपने शरीर पर लगा रही हैं.
ब्रिटनी स्पीयर्स की इन अजीब हरकतों को देख यूजर्स काफी परेशान हो गए हैं. उन्हें लेकर चिंता भी जताई गई है.
इससे पहले ब्रिटनी ने कुछ फोटोज शेयर की थीं जिनमें वो खुद से शादी करती दिख रही थीं.
सिंगर का कहना था कि वो बोर हो रही थीं इसलिए उन्होंने खुद से शादी कर ली है.
Heading 2
ब्रिटनी ने इस साल अपने बॉयफ्रेंड सैम असगरी से शादी की थी. दोनों रिश्ते में खुश हैं.
ये भी देखें
एक्टिंग में नहीं दिलचस्पी, कैमरे से लगता है डर, सारा तेंदुलकर नहीं करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
एकतरफा प्यार में करण जौहर, छलका दर्द, बोले- इससे कमबख्त कोई चीज न बनी है...
शादी के 6 साल बाद प्लान किया बेबी, दीपिका पर नहीं था प्रेग्नेंसी का दबाव, बोलीं- मेरी बॉडी...
कौन हैं पलक तिवारी का 'रोमियो'? बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है गोल्ड मेडल