12 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिंगर ने खाया जमीन पर पड़ा केक, अजीब हरकत देख परेशान यूजर्स
हॉलीवुड की फेमस सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों अपनी अजीब हरकतों के चलते सुर्खियों में हैं.
सोशल मीडिया पर ब्रिटनी अजीब पोस्ट शेयर कर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद अब वो वापस आ गई हैं.
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जमीन पर पड़ा केक खा रही हैं और अपने शरीर पर लगा रही हैं.
ब्रिटनी स्पीयर्स की इन अजीब हरकतों को देख यूजर्स काफी परेशान हो गए हैं. उन्हें लेकर चिंता भी जताई गई है.
इससे पहले ब्रिटनी ने कुछ फोटोज शेयर की थीं जिनमें वो खुद से शादी करती दिख रही थीं.
सिंगर का कहना था कि वो बोर हो रही थीं इसलिए उन्होंने खुद से शादी कर ली है.
Heading 2
ब्रिटनी ने इस साल अपने बॉयफ्रेंड सैम असगरी से शादी की थी. दोनों रिश्ते में खुश हैं.
ये भी देखें
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...