वर्ल्ड फेमस सिंगर को बास्केटबॉल स्टार की सिक्योरिटी ने मारा थप्पड़, हुआ हंगामा

7 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड की पॉप आइकॉन ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. खबर है कि एक NBA स्टार के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मार दिया है.

फिर खबरों में आईं ब्रिटनी 

TMZ की खबर के मुताबिक, ब्रिटनी ARIA नाम के होटल में अपने पति सैम असगारी के साथ डिनर पर गई थीं.

यहां ब्रिटनी ने NBA प्लेयर Victor Wembanyama को देखा. उन्होंने प्लेयर से मिलने का फैसला किया. ब्रिटनी, विक्टर संग फोटो खिंचवाना चाहती थीं.

ब्रिटनी ने विक्टर के कंधे पर हाथ रखा तो अचानक प्लेयर की सिक्योरिटी टीम के डायरेक्टर डेमियन स्मिथ ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

इसकी वजह से ब्रिटनी स्पीयर्स को बड़ा झटका लगा. उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनके हाथ से ग्लास छूटकर गिर गया.

सूत्रों के अनुसार, ब्रिटनी के साथ हुआ ये हादसा होटल के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. सिंगर ने सिक्योरिटी के शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.

बताया जा रहा है कि ब्रिटनी चाहती हैं कि इस मामले के लिए प्लेयर विक्टर उनसे माफी मांगें. वहीं पुलिस ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि सिक्योरिटी के शख्स ने  प्लेयर के डिफेन्स में सिंगर पर हाथ उठाया था.

ब्रिटनी स्पीयर्स वर्ल्ड फेमस पॉप सिंगर हैं. उनके गाने 'टॉक्सिक', 'क्रिमिनल' संग अन्य को फैंस पसंद करते हैं.