मंडप पर नाराज हुईं परिणीति! किसे लगाई डांट? पति राघव को किया KISS

26 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हमसफर बन गए हैं. दोनों की उदयपुर के द लीला पैलेस में रॉयल वेडिंग हुई.

रोमांटिक हुईं परिणीति

कपल के वेडिंग की फर्स्ट फोटोज सामने आ चुकी हैं. दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में दिखे परिणीति-राघव का लुक फैंस का दिल जीत रहा है.

शादी के दिन परिणीति कितनी खुश थीं, ये उनकी तस्वीरों और वीडियोज से मालूम पड़ता है. कपल का शादी के मंडप से नया वीडियो सामने आया है.

इसमें वरमाला के बाद शादी के मंडप पर राघव-परिणीति नजर आते हैं. एक्ट्रेस की एक्साइटमेंट पीक पर है. वो बेहद खुश नजर आती हैं.

इस दौरान एक फनी मोमेंट भी आया, जहां परिणीति मंडप से किसी को मजाक में डांट रही हैं. वो चुप रहने और बिहेव करने को कहती हैं.

मंडप पर परिणीति-राघव को साथ देख परिवारवाले और गेस्ट्स हूटिंग करते है. इस दौरान एक्ट्रेस किसी को शांत रहने और बिहेव करने को कहती हैं.

परिणीति का ये मस्तीभरा अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. मंडप पर एक्ट्रेस रोमांटिक भी हुईं. उन्होंने राघव को सबके सामने kiss किया.

राघव की दुल्हन बनकर परिणीति गदगद हैं. इस दिन का कपल ने लंबा इंतजार किया. आखिरकार अब दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं.

फैंस परिणीति को हैप्पीएस्ट ब्राइड का टैग दे रहे हैं. उनकी और राघव की केमिस्ट्री को यूजर्स ने शानदार बताया है.