फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बधाई हो! परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों ने उदयपुर के द लीला पैलेस में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया है.
राघव की हुईं परिणीति
परिणीति और राघव की शादी काफी रॉयल अंदाज में हुई. संगीत से लेकर हल्दी-मेहंदी तक, कपल ने अपनी शादी के हर फंक्शन को खूब एन्जॉय किया.
लेकिन विदाई के समय परिणीति काफी इमोशनल हो गईं. बॉलीवुड लाइफ में सूत्र के हवाले से छपी खबर में एक्ट्रेस की विदाई की डिटेल्स शेयर की गई हैं.
सूत्र ने बताया- विदाई के वक्त दुल्हन परिणीति काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
परिणीति को रोता देखकर पूरी चोपड़ा फैमिली की भी आंखें नम हो गईं. सभी ने मिलकर कपल को चीयरअप किया.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि विदाई के समय परिणीति को इमोशनल होता देखकर राघव चड्ढा साए की तरह उनके साथ रहे. राघव ने परिणीति को संभाला.
ये भी बताया गया है कि दुल्हन के जोड़े में परिणीति इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं कि राघव चड्ढा अपनी नई नवेली दुल्हन से नजरें नहीं हटा पा रहे थे.
कपल अपनी ड्रीम वेडिंग में एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखा. हालांकि, शादी की फोटोज अब तक सामने नहीं आई हैं.
लेकिन राघव-परिणीति के रिसेप्शन की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पिंक साड़ी में परिणीति स्टनिंग लगीं.
ब्लैक सूट में राघव चड्ढा भी खूब जंच रहे हैं. अब फैंस को दुल्हन-दूल्हा के वेडिंग फोटोज का इंतजार है.