Source: Instagram 17 Feb 2023

दुल्हन बनीं कियारा, पर मां ने लूटी महफिल, खूबसूरती से नहीं हटेंगी नजरें, लगती हैं बहनें

कियारा की मां लगीं बेहद खूबसूरत

न्यूलीवेड कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को अपने लव ऑफ लाइफ सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी रचाई. 

शादी की नई फोटोज लगातार सामने आ रही हैं. अब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कियारा की उनकी मां संग फोटो पोस्ट की है.

यकीन मानें, इस फोटो में कियारा की मां बेइंतहा खूबसूरत लग रही हैं. दुल्हन बनीं बेटी को वे पूरी टक्कर दे रही हैं.

उनकी मां इतनी यंग और गॉर्जियस दिखती हैं कि आपको लगेगा दोनों बहनें हैं, मां-बेटी नहीं. कियारा की मां ने बेटी से मैचिंग का लहंगा पहना है.

कियारा की मां Genevieve आडवाणी ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना है. लाइट पिंक टोन्ड लहंगे को जेनेविव आडवाणी ने ग्लोइंग मेकअप और हैवी ज्वैलरी संग टीमअप किया.

जेनेविव ने मनीष मल्होत्रा के रानीवाला 1881 कलेक्शन की अनकट ज्वैलरी पहनी है. नेकलेस, लॉन्ग ईयरिंग्स और टीके में वे स्टनिंग लगीं.

फोटो में कियारा और उनकी मां दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा है. वे मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.

कियारा की मां इस उम्र में भी फिट हैं. उनकी ग्लोइंग स्किन और फिटनेस यंगस्टर्स को मात देती है.

यूजर्स कियारा की मां की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे. लोगों की नजरें तो कियारा पर नहीं उनकी मां पर जाकर टिकी हैं.