23 April 2024
Credit: Social Media
कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक के घर में जश्न का माहौल है, क्योंकि उनकी बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
आरती के प्री-वेडिंग फंक्शन्स जोरों-शोरों से चल रहे हैं. 22 अप्रैल को आरती को पिया के नाम की हल्दी लगी. फंक्शन के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
आरती ने हल्दी के फंक्शन में अपने होने वाले दूल्हे राजा दीपक चौहान संग जमकर डांस किया. दीपक भी अपनी लेडी लव आरती को गोद में उठाकर खूब थिरके.
आरती की खुशियों में उनका पूरा परिवार झूमता दिखा. एक्ट्रेस के वेडिंग फंक्शन में उनके भाई कृष्णा अभिषेक भी खूब नाचे.
कृष्णा ने अपने मजेदार अंदाज से फंक्शन की रौनक बढ़ा दी. एक्ट्रेस की भाभी कश्मीरा शाह भी ननद की हल्दी में खुशी से झूमती दिखीं.
आरती और दीपक चौहान की हल्दी में दोनों के परिवार जश्न में डूबे दिखे. दूल्हा-दुल्हन ने भी अपने रोमांटिक अंदाज से महफिल लूट ली. दोनों एक दूजे पर प्यार लुटाते दिखे.
हल्दी के फंक्शन में आरती ने पिंक ब्रालेट स्टाइल चोली के साथ ग्रीन कलर का प्रिंटेड लहंगा पहना. ग्लोइंग मेकअप और हाफ टाई हेयर में वो बेहद खूबसूरत लगीं.
हल्दी के फंक्शन से पहले आरती का ब्राइडल शॉवर हुआ था, जिसमें टीवी टाउन के कई बड़े सितारे पहुंचे थे. हालांकि, आरती के किसी भी फंक्शन में अब तक उनके मामा गोविंदा नजर नहीं आए.
अब ये देखने वाली बात होगी कि 25 अप्रैल को होने जा रही आरती और दीपक की शादी में गोविंदा कपल को आशीर्वाद देने पहुंचते हैं या नहीं.
आरती की बात करें तो अपनी शादी को लेकर वो काफी खुश हैं. फैंस भी उन्हें बहुत सारा प्यार और गुड विशेज दे रहे हैं.