बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज का दुल्हनिया अवतार 

By: Pooja Saha Pic Credit: Instagram 25th August 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने वेड‍िंग के अलावा अन्य मौकों पर भी दुल्हन के जोड़े में कहर ढाया है.

ऐसे शूट ऐड, मैगजीन या फिर ब्राइडल कलेक्शन के लिए किए जाते हैं. 

आइए देखें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज का दुल्हनिया अवतार...

कृति ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 'नूरानियत' कलेक्शन का रेड लहंगा पहना है. 

हेवी रेड लहंगा, माथे पर कुमकुम की बिंदी, मांगटीका, लाल चूड़ी और कलीरें पहन कृति परफेक्ट ब्राइड लग रही हैं.

कटरीना ने एक ऐड शूट के लिए ब्राइडल लुक कैरी किया था. इस ऐड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन कटरीना के पेरेंट्स बने थे. 

एक्ट्रेस तारा सुतार‍िया ने भी एक ज्वैलरी ऐड के लिए ब्राइडल लुक अपनाया था. 

पर‍िणीति चोपड़ा ने एक मैगजीन के लिए ब्राइडल फोटोशूट करवाया था. 

सारा अली खान भी ब्राइडल लुक में बेहद गॉर्जियस दिखीं. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया: Any marriage proposals for #susheel #gharelu #sanskari #ladki??

जाह्नवी कपूर ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कलेक्शन को शोकेस किया था.

आलिया भट्ट भी ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत नजर आईं.

ब्राइड्स टुडे और हार्पर बाजार मैगजीन के लिए जैकलीन ने भी ब्राइडल फोटोशूट करवाया था. 

कियारा आडवानी का दुल्हनिया अवतार भी देखते ही बनता है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...