26 Jan, 2023 (PC: Jessica Alves Instagram)

90 सर्जरी के बाद डॉल बना ये शख्स, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिए सेंशुअस पोज

चर्चा में Jessica Alves  का लुक

Jessica Alves एक फेमस ब्राजिलीयन-ब्रिटिश पर्सनैलिटी हैं. उन्होंने 90 सर्जरी कराई हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Jessica Alves जन्म से एक लड़का थे. लेकिन उन्होंने सर्जरी कराकर खुद को लड़की में बदल लिया है. 

39 साल के Jessica Alves का लुक, फेस और बॉडी 90 सर्जरी के बाद पूरा बदल चुका है. 

Jessica Alves ने अब ट्रांसपेरेंट ड्रेस में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया है. 

Jessica Alves के ट्रांसपेरेंट गाउन पर स्टोन वर्क हुआ है. उन्होंने ड्रेस की मैचिंग का ग्लोइंग मेकअप किया है. 

ट्रांसपेरेंट ड्रेस, गोल्डन लॉन्ग हेयर, डार्क मेकअप में Jessica Alves का लुक हैरान करने वाला है. 

Jessica Alves ने एक इंटरव्यू में कहा था- 20 सालों में मैंने 90 सर्जरी कराई हैं.

'मैं बायोलॉजिकल मेल हूं, लेकिन अब महिला बन चुकी हूं. मैं आज जो हूं उसके लिए सर्जरी की जरूरत थी.'