15 FEB 2024
Credit: Instagram
बीआर चोपड़ा की महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज की निजी जिंदगी काफी दर्दभरी रही है.
हाल ही में नीतीश ने अपनी एक्स-वाइफ स्मिता भारद्वाज के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है.
एक्टर ने दो शादियां की, लेकिन दोनों ही सफल नहीं हो पाई. दोनों ही पत्नियों से उनका कुछ समय में तलाक हो गया.
नीतीश ने पहली शादी 27 दिसंबर 1991 को मोनिषा पाटिल से की थी. लेकिन जल्द ही इस पर विवादों के बादल मंडराने लगे.
लंबे समय तक आपसी कलह का सामना करने के बाद नीतीश ने मोनिषा से साल 2005 में तलाक ले लिया था.
मोनिषा उस वक्त की पॉपुलर मेग्जीन एडिटर की बेटी हैं. कपल के इस शादी से दो बच्चे- एक बेटा और बेटी हैं. फिलहाल भोनिषा विदेश में सेटल हैं.
इसके बाद नीतीश ने आएएस अधिकारी स्मिता गेट से 2009 में सात फेरे लिए. लेकिन 10 साल बाद इसमें भी दरार पड़ने लगी.
2019 में कपल सेपरेट हो गए. नीतीश और स्मिता की दो जुड़वा बेटिया हैं- शिव रंजनी भारद्वाज, देवयानी भारद्वाज, जो मां के साथ इंदौर में रहती हैं.
नीतीश ने रिवील किया था कि इस तलाक से वो कितना टूट गए थे. उन्होंने कहा था- तलाक मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है.