9 JUNE 2025
Credit: Instagram
आशुतोष राणा से रेणुका शहाणे की दूसरी शादी है. तलाक के बाद एक्ट्रेस उन्हें डेट कर रही थीं लेकिन ये बात किसी को पता नहीं थी. उन्होंने बताया कि आशुतोष ने उन्हें अपने गुरुजी के कहने पर प्रपोज किया था.
गौहर खान से बातचीत में रेणुका ने इसका खुलासा किया और कहा कि हालांकि राणा जी और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, हम अपनी-अपनी जिंदगियों में भी खुश थे.
और शादी अपने आप में एक डराने वाली सोच होती है. जब आप पब्लिक की नजर में हों और फिर हम दोनों करियर के पीक पर हों, तो शादी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
ऐसा लगता है कि कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए, न सिर्फ रिश्ते में, बल्कि जब आप शादी कर लेते हैं, तब भी आप नहीं चाहते कि कुछ बुरा हो.
रेणुका ने आगे कहा कि राणा जी ने मुझसे शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि उनके गुरुजी ने उन्हें ऐसा करने को कहा था. जब हम डेट कर रहे थे.
उसी दौरान उनके गुरुजी ने कहा कि मैंने तुम्हारे लिए एक बहू पसंद की है. राणा जी डर गए, सोचने लगे कि कौन है ये लड़की? उन्हें नहीं पता था कि गुरुजी जिस लड़की की बात कर रहे थे, वो मैं ही थी.
गुरुजी ने कहा था कि वो बहुत अच्छी लड़की है, तुम्हें उससे शादी का प्रस्ताव रखना चाहिए. राणा जी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन उन्होंने ये बात मेरी मां से कह दी.
मेरी मां बहुत हैरान रह गईं. उन्होंने कहा, ‘गुरुजी ने कहा इसलिए आप शादी कर रहे हैं या आपको सच में शादी करनी है?’
शादी के लिए हां कहने की वजह बताते हुए रेणुका ने कहा कि मैंने शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि मुझे बच्चे चाहिए थे. राणा जी एक बहुत ही पारिवारिक इंसान हैं, और आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का पिता ऐसा ही हो.