मां बनीं 'बॉर्डर 2' की प्रोड्यूसर निधि दत्ता, बेटी को दिया जन्म, पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज

17 July 2025

Photo: Instagram @nidhiduttaofficial

सनी देओल की मल्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज में कुछ समय का वक्त बचा है. मगर फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स की तरफ से एक गुड न्यूज सामने आई है.

मां बनीं 'बॉर्डर 2' की प्रोड्यूसर

Photo: Instagram @nidhiduttaofficial

'बॉर्डर 2' की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने 7 जुलाई के दिन अपनी बेटी को जन्म दिया. इस खुशखबरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर सभी के साथ शेयर किया है.

Photo: Instagram @nidhiduttaofficial

निधि ने अपने पति बिनोय गांधी संग एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बेटी होने की खबर बताई. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया.

Photo: Instagram @nidhiduttaofficial

निधि और बिनोय ने अपनी न्यू बॉर्न बेटी का नाम सितारा दत्ता गांधी रखा है, निधि की बेटी के जन्म से बॉलीवुड भी काफी खुश है. कई बड़े सितारों ने उनके लिए बेस्ट विशेज और प्यार भेजा है.

Photo: Instagram @nidhiduttaofficial

निधि 'बॉर्डर 2' के सेट पर भी प्रेग्नेंट हालत में काम करती नजर आई थीं. उन्होंने अपने पति संग बेबी बंप वाली काफी सारी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. 

Photo: Instagram @nidhiduttaofficial

बता दें कि निधि दत्ता फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बेटी हैं. जेपी दत्ता वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने 'बॉर्डर' फिल्म बनाई थी. अब उनकी बेटी इसका सीक्वल बना रही हैं.

Photo: Instagram @nidhiduttaofficial

बात करें 'बॉर्डर 2' की, तो फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है. कुछ समय पहले ही सनी देओल ने अपनी पार्ट की शूटिंग पूरी की थी जिसकी जानकारी एक्टर ने खुद फैंस को दी थी.

Photo: Instagram @sunnydeol