15 Aug 2025
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
15 अगस्त को पूरा हिंदुस्तान 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
79वें स्वतंत्रता दिवस पर सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है. एक्टर ने फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि 'बॉर्डर 2', अगले साल यानी 22 जनवरी 2026 में रिलीज होगी.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
दमदार पोस्टर के साथ उन्होंने दमदार कैप्शन भी लिखा. वो लिखते हैं कि हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे... फिर एक बार.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
सनी देओल के अलावा वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर 'बॉर्डर 2' का पोस्टर शेयर करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
PHOTO: Instagram @varundvn
'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट जानने के बाद फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है. फैन्स का मानना है कि 15 अगस्त को सनी देओल ने उन्हें बेस्ट तोहफा दिया है.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
बता दें कि 'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम किरदार में हैं.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol