विदेश में अंशुला ने की सगाई, कन्यादान करने को बेकरार पिता बोनी कपूर, बोले- शादी की डेट तय...

7 JULY 2025

Credit  Anshula Kapoor Instagram

बोनी कपूर की सबसे बड़ी बेटी अंशुला कपूर ने हाल ही में अपनी इंगेजमेंट अनाउंस की थी. बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. 

कब होगी शादी?

Credit  Anshula Kapoor Instagram

इस खबर से पूरे कपूर खानदान में खुशियों का माहौल है. पिता बोनी भी इंतजार में हैं कि कब बेटी अंशुला छुट्टियों से वापस आएंगी तो वो शादी की डेट फिक्स करेंगे और कन्यादान करेंगे.

Credit  Anshula Kapoor Instagram

बेटी की खुशी में खुश बोनी ने TOI से बातचीत में कहा कि- मैं सच में बहुत खुश और भावुक हूं. ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था. 

Credit  Boney Kapoor Instagram

काश ये उस वक्त हुआ होता जब मेरी मां जिंदा थीं. जब मैंने ये सुना तो मैं बहुत ही खुश हो गया. ये काफी समय बाद मिली सबसे अच्छी खबर है. 

Credit  Boney Kapoor Instagram

बोनी कपूर ने बताया कि अब पूरा परिवार शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड है. उन्होंने आगे कहा कि- हम अब उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं. 

Credit  Boney Kapoor Instagram

ताकि बैठकर शादी की तारीख तय कर सकें. हमें उनसे बात करनी है. ये बताते हुए बोनी भावुक हो गए और कहा कि- मैं अपनी मां का शुक्रगुज़ार हूं.. 

Credit Boney Kapoor Instagram

वो जब जिंदा थीं तो ये नहीं हो पाया, लेकिन ऊपर जाते ही उन्होंने सब ठीक कर दिया. बोनी की मां निर्मल कपूर का मई के महीने में निधन हुआ है. इसके बाद परिवार को ये बड़ी खुशखबरी मिली है.

Credit Boney Kapoor Instagram

मालूम हो कि अंशुला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड रोहन संग रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की थीं. जहां वो अंशुला को किस करते, रिंग पहनाते दिखे थे. 

Credit  Anshula Kapoor Instagram

अंशुला ने बताया था कि दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. रात के 1:15 बजे हमने बातचीत शुरू की थी और रोहने ठीक 3 साल बाद उसी समय मुझे न्यूयॉर्क में प्रपोज किया. 

Credit  Anshula Kapoor Instagram