गलत फैसलों ने डुबाया अर्जुन का करियर, बोनी कपूर लगाएंगे नैया पार, बोले- कमबैक करेगा...

7 Apr 2024

Credit: Instagram

अर्जुन कपूर ने 12 साल पहले 'इश्कजादे' फिल्म से डेब्यू किया था. इतने सालों में उन्होंने करीब 14-15 फिल्मों में काम किया होगा. इनमें से कुछ हिट रहीं, तो कुछ फ्लॉप. 

बोनी बनाएंगे बेटे का करियर 

वहीं अब बॉलीवुड हंगामा को दिये इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बेटे अर्जुन के फ्लॉप करियर के बारे में बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा- अर्जुन ने फिल्म प्रोजेक्ट्स चुनने में कुछ गलतियां की हैं. 

'अर्जुन ने कुछ गलत फैसले लिये, लेकिन सही वक्त आएगा और वो कमबैक करेगा. हार के बावजूद उसने धैर्य बनाये रखा है. वो पॉजिटिव है, जो उसकी पर्सनैल्टी में झलकता है.' 

'वो कॉन्फिडेंट हैं और सही मौके का वेट कर रहे हैं.' बोनी कहते हैं कि अर्जुन फैमिली के सबसे मजबूत सदस्य हैं. 

बोनी ने कहा कि 'अर्जुन ने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में तमाम मुश्किलें झेली हैं, लेकिन हौसला नहीं टूटने दिया.'

अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं. 

इसके अलावा बोनी कपूर ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की भी अनाउंसमेंट कर चुके हैं, जिसमें अर्जुन, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन लीड रोल में हैं. फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है.