2 April 2024
Credit: Social Media
बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. बोनी कपूर को जब श्रीदेवी से प्यार हुआ था, तब वो पहले से शादीशुदा थे.
लेकिन श्रीदेवी के लिए बोनी कपूर का प्यार इतना गहरा था कि वो खुद को एक्ट्रेस से दूर नहीं रख पाए और फिर दोनों ने शादी कर ली थी.
बोनी कपूर ने जब दूसरी शादी की तब पहली पत्नी मोना से उनके दो बच्चे भी थे बेटा अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला कपूर.
पिता बोनी कपूर के श्रीदेवी संग शादी करने पर अर्जुन कपूर को काफी दुख पहुंचा था. पिता संग उनके रिश्ते में भी दरार आ गई थी, क्योंकि वो अपनी मां का दर्द नहीं देख पा रहे थे.
अब टाइम्स नाऊ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि जब उन्होंने श्रीदेवी से शादी की थी, तब अर्जुन ने कैसे रिएक्ट किया था.
बोनी कपूर ने कहा कि उन्होंने उस वक्त अपने बेटे अर्जुन की फीलिंग्स उनके इमोशन्स को समझा था.
बोनी कपूर बोले- मैंने उसके बिहेवियर- गुस्से पर पलटकर कुछ नहीं कहा था, क्योंकि मुझे पता था कि वो क्यों ऐसे कर रहा है.
बता दें कि श्रीदेवी संग दूसरी शादी करने के बाद पिता बोनी कपूर से अर्जुन और बेटी अंशुला ने बातचीत करनी बंद कर दी थी.
लेकिन फिर श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी संग अर्जुन के रिश्ते सुधरे थे. श्रीदेवी के निधन के बाद जब बोनी मुश्किल में थे तब अर्जुन अपने पिता का सहारा बने और एक आदर्श बेटे की तरह उनका साथ दिया.
अर्जन ने फिर अपनी बहनों जाह्नवी और खुशी संग भी अपने मनमुटाव दूर कर उन्हें अपना लिया था. बोनी कपूर के चारों बच्चे अब एक दूसरे के काफी करीब हैं.