बोनी कपूर ने अर्जुन को बताया गोद लिया हुआ बेटा, किसे बोले- ये मेरा असली बेटा है

8 Mar 2024

Credit: Instagram

7 मार्च को अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर रिलीज के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और इसकी स्टारकास्ट बेहद एक्साइटेड दिखाई दी. 

 अर्जुन का टूटेगा दिल 

ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बेटे अर्जुन कपूर को लेकर एक ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर आप सभी हैरान होने वाले हैं.

असल में इवेंट के दौरान उन्होंने फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्हें भरी महफिल में अपने बेटे का दर्जा दिया.

बोनी कपूर ने मस्ती-मजाक करते हुए कहा कि अर्जुन कपूर उनके गोद लिये हुए बेटे हैं. वहीं अमित उनका असली बेटा है.

उन्होंने कहा- मैं और अमित एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं. अमित मेरा रियल बेटा है और अर्जुन शायद गोद लिया हुआ बेटा है. ये तेवर से चल रहा है.

'उसने मुझे बिल्कुल पिता की तरह प्यार दिया है और मैं पिता की जिम्मेदारी निभाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं.'

'कभी-कभी कुछ चीजें गलत होती हैं. मैं अपनी क्षमता के अनुसार काम कर सकता हूं. अब तक तो ये खुश लगता है. कम से कम ऊपरी तौर पर वो अभी खुश दिख रहे हैं.'

बोनी कपूर के निर्देशन में बनी मैदान इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है.