17 May 2024
Credit: Instagram
फिल्ममेकर बोनी कपूर दिल खोलकर बात करने के लिए फेमस हैं. इंटरव्यू के दौरान बातों-बातों में कई दफा उन्होंने फैमिली सीक्रेट्स रिवील किए हैं.
अब बोनी ने ABP Live से बातचीत में बताया कि उनकी इस आदत की वजह से कई बार बच्चे (जाह्नवी, खुशी, अंशुला, अर्जुन कपूर) उनसे नाराज हो चुके हैं.
फिल्मेकर ने कहा- जब भी मैं इंटरव्यू के लिए बैठता हूं. मैं उनसे कहता हूं बस मेरे बारे में पूछना, मेरी फैमिली के बारे में कुछ मत पूछना.
ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार मैं बातों में बहा हूं. ऐसे में मैंने कई चीजों का खुलासा किया है. फिर मेरे बच्चे मुझे कहते हैं क्यों आप इतना बोलते हो?
बच्चों को लगता है ऑडियंस उनकी बातों को सुनकर उनके बारे में चीजों को खोज लेगी. इसलिए उन्हें ऐसी बातें इंटरव्यूज में नहीं बोलनी चाहिए.
तब मैं उनसे कहता हूं, मैंने गलती की है, मुझे माफ करो. उन्होंने खुलासा किया एक बार हालात इतने बिगड़े कि बच्चे रोने लगे थे.
बोनी ने कहा- बच्चों ने मुझे डांटा. मुझसे नाराज हुए. अपसेट होने के बाद बच्चे रोने लगे, मैं भी रोने लगा. फिर मैंने माफी मांगी. उन्होंने कहा- डैड सॉरी मत बोलो.
बोनी ने पिछले दिनों भाई अनिल कपूर की नाराजगी को लेकर खुलासा किया था. कहा था मूवी 'नो एंट्री 2' में कास्ट ना करने को लेकर अनिल नाराज हुए.
बोनी कपूर मशहूर प्रोड्यूसर हैं. उनके प्रोडक्शन में 'मिस्टर इंडिया', 'लोफर', 'जुदाई', 'पुकार', 'कंपनी', 'नो एंट्री', 'मॉम', 'वॉन्टेड', 'मैदान' बनी हैं.